महाकुंभ में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि काशी में भी श्रद्धालुओं को रहने के लिए होटल तक मिलना मुश्किल हो गया। काशी सेवा भारती ने श्रद्धालुओं को नि:शुल्क रहने का ठौर भी दिया व खाने के लिए सात्विक भोजन भी उपलब्ध कराया।
करोड़ों लोग इस महाकुंभ में आकर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं, ऐसे में घाटों से लेकर मीलों फैली सड़कों को साफ रखना कितना मुश्किल काम है।
ऐसे में इस काम को जो सफाई कर्मी 12 जनवरी से कर रहे हैं उनकी चिंता भी किसी को करनी ही चाहिए। यह काम सेवा भारती बखूबी कर रही है। इन सफाई कर्मियों समेत अब तक 35,456 श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया है। यह कार्य महाकुंभ के अंतिम दिन तक निरंतर जारी रहेगा।