– सेवा भारती की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर व कैंस जागरूकता अभियान का शुभारंभ, सुलतानपुर
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा भारती की ओर से निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन गोलाघाट स्थित केंद्र पर किया गया। इस अवसर पर मासिक धर्म स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर बचाव को लेकर जागरूक किया गया।
यूनिक फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप बाल संस्कार केंद्र, गोलाघाट में हुआ, जो बांस की टोकरी एवं हस्तशिल्प कार्य करने वालों के बीच संचालित है। सेवा भारती के विभाग महामंत्री डॉ. सुनील त्रिपाठी ने बताया कि
यह अभियान चरणबद्ध रूप से सभी सेवा केंद्रों पर जारी रहेगा। नर सेवा, नारायण सेवा को ध्येय मानते हुए सेवा भारती भारत को सुशिक्षित, स्वस्थ, सुसंस्कृत, स्वावलंबी, समरस एवं समर्थ बनाने के लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर है
यूनिक फाउंडेशन के डॉ. अनूप मिश्रा ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संचालन डॉ. सुनील त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रीति मिश्रा, डॉ. अनामिका तिवारी, ज्योति तिवारी, निधि, कौतुक, खुशी तिवारी, अध्ययन मिश्र, दान बहादुर, तेजश, अनुपमा, अजय, चरणजीत, वीरेंद्र और नीतिका जी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।