राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश सेवा विभाग-सेवा भारती बैठक 12, 13 अप्रैल 2025 को माधव सेवा प्रकल्प, चंदापुर काशी में संपन्न हुई।

  • Home
  • Sewa Bharti Kashi
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश सेवा विभाग-सेवा भारती बैठक 12, 13 अप्रैल 2025 को माधव सेवा प्रकल्प, चंदापुर काशी में संपन्न हुई।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रांत सेवा प्रमुख/सह प्रांत सेवा प्रमुख, विभाग सेवा प्रमुख/सह विभाग सेवा प्रमुख के साथ सेवा भारती प्रांत के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर संघ शताब्दी वर्ष में सेवाकार्य का विस्तार और आगामी योजनाओं के साथ मई-जून में होने वाले संघ शिक्षा वर्गों में सेवा विभाग में करणीय कार्यों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संघचालक माननीय कृष्ण मोहन जी, काशी प्रांत संघचालक माननीय अंगराज जी, अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख आदरणीय सैन्थिल कुमार जी, राष्ट्रीय सेवा भारती के मंत्री आदरणीय राम कुमार जी, सेवा भारती के मंत्री आदरणीय रामेंद्र जी, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सेवा प्रमुख आदरणीय युद्धवीर जी, संयुक्त क्षेत्र प्रचारिका शारदा दीदी और चारों प्रांतों (काशी, कानपुर, अवध, गोरक्ष) से कुल 50 कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस बैठक में समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े, वंचित एवं उपेक्षित बंधुओं का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर, स्वाभिमानी, स्वावलंबी बनाकर स्वस्थ, समरस एवं संगठित समाज का निर्माण कैसे किया जाए, इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए संघ शताब्दी वर्ष में प्रत्येक श्रमिक बस्ती तक सेवा कार्य कैसे पहुँचाया जाए, उसकी पूरी योजना इस बैठक में बनाई गई। सभी सेवा कार्य संप्रदाय, जाति, वर्ग, प्रांत, भाषा, मत-मतांतर आदि बिना किसी भेदभाव के चलाकर राष्ट्रभाव के प्रति आस्था एवं रुचि उत्पन्न करना। किसी भी प्रकार की देवीय आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, अकाल, अग्निकांड, महामारी आदि में भी यथासंभव सहयोग करना, सभी विषय पर बिंदुवार चर्चा हुई है।

Spread the love

Leave A Comment

Cart
Select the fields to be shown. Others will be hidden. Drag and drop to rearrange the order.
  • Image
  • SKU
  • Rating
  • Price
  • Stock
  • Availability
  • Add to cart
  • Description
  • Content
  • Weight
  • Dimensions
  • Additional information
Click outside to hide the comparison bar
Compare