काशी सेवा भारती ने श्रद्धालुओं को नि:शुल्क रहने का ठौर भी दिया व खाने के लिए सात्विक भोजन भी उपलब्ध कराया।
महाकुंभ में आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि काशी में भी श्रद्धालुओं को रहने के लिए होटल तक मिलना मुश्किल हो गया। काशी सेवा भारती ने श्रद्धालुओं को नि:शुल्क रहने का ठौर भी दिया व खाने के लिए सात्विक भोजन भी उपलब्ध कराया। करोड़ों लोग इस महाकुंभ में आकर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं, […]